अल्मोड़ा, दिसम्बर 9 -- अल्मोड़ा। सोमवार दोपहर को कालीमठ के जंगल में आग सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बढ़ी तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पार काबू पाया जा सका। तब तक रात हो चुकी थी। इस दौरान वन संपदा को काफी होने का अनुमान है। अग्निशमन टीम में एलएफएम मुकेश चतुर्वेदी, हरि सिंह, महमूद अली, इंदू मेहता, स्वाति, प्रियांशु कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...