अल्मोड़ा, नवम्बर 15 -- अल्मोड़ा में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर डटे स्याल्दे के ग्रामीण स्याल्दे। ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं को लेकर लोगों का आमरण और क्रमिक अनशन शनिवार को भी जारी रहा। चौकोट जन संघर्ष सेवा समिति के बैनर तले एड ललित बिष्ट सातवें दिन आमरण अनशन पर बैठे। क्रमिक अनशन पर जसवन्त सिंह, सुनील टम्टा, प्रमोद गिरी, गोपाल राम, पंकज सिंह बंगारी बैठे। समर्थन में आए लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां दिनेश जोशी, शेर सिंह, श्याम लाल, दुर्गा राम, ललित सिंह, जगदीश चन्द्र, बालम गिरी, दौलत राम, गोविन्द सिंह, नारायण दत्त, बीडीसी तारा दत्त वल्मरा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...