अल्मोड़ा, दिसम्बर 6 -- अल्मोड़ा। डीएम अंशुल सिंह के निर्देशों से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। जिस पुस्तकालय में कुछ दिनों पहले तक समस्याओं का अंबार था, आज वहां व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। इसके लिए विद्यार्थियों ने डीएम का अभार जताते हुए थेंक्यू कार्ड भेंट किए। डीएम ने राजकीय पुस्तकालय का फिर से निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की समीक्षा की और पुस्तकालय में हुए उल्लेखनीय सुधारों संतोष जताया। डीएम ने कहा कि पुस्तकालय अब अध्ययन के लिए अनुकूल व सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध करा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...