अल्मोड़ा, फरवरी 1 -- अल्मोड़ा। उत्तराखंड के वन प्रभागों का स्याहीदेवी-शीतलाखेत भ्रमण कार्यक्रम समाप्त हुआ। अंतिम दिन बागेश्वर वन प्रभाग की टीम यहां पहुंची। टीम ने वनाग्नि से जंगल बचाने और जंगलों को विकसित करने के तरीके सीखे। इस दौरान बच्चों ने वनाग्नि से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह रहे। उन्होंने बताया कि डेढ़ माह में राज्य के विभिन्न जिलों से 25 दलों में शामिल 1100 वन कर्मियों, वन पंचायत सरपंचों और महिला मंगल दल सदस्यों ने स्याहीदेवी-शीतलाखेत आरक्षित वन क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां रेंजर मोहन राम आर्या, गजेंद्र कुमार पाठक, गणेश पाठक, उप वन क्षेत्राधिकारी हेम चंद्र, सरपंच पंकज पाठक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...