अल्मोड़ा, दिसम्बर 12 -- अल्मोड़ा एसएसजे में समय रहते आयोजित होंगी परीक्षाएं अल्मोड़ा। एसएसजे विवि ने साफ किया है कि सभी कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं समय रहते आयोजित की जाएंगी। इसके लिए विवि की ओर से परीक्षा तिथियों का भी ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो पंकज कुमार शाह ने बताया कि परीक्षा कार्यों को कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देश में बेहतर किया जा रहा है। सही समय पर परीक्षा आयोजित हों, इसके लिए पूरी तरह से परीक्षा अनुभाग का सहयोग मिल रहा है। कहा कि 15 दिसंबर से स्नातक द्वितीय सेमेस्टर और 22 दिसंबर से स्नातकोत्तर तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। 25 जनवरी तक परीक्षाएं पूर्ण हो जाएंगी। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अंतिम तिथि 20 दिसम्बर तक अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना होगा। बताया कि सत्र 202...