नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- पहाड़,नदी, झरने देखने का शौक है और किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं। जहां पर कुछ वक्त आराम से बिताया जा सके। तो पहाड़ों में बसे अल्मोड़ा शहर का रुख कर लें। इस शहर के आसपास आपको कई सारे टूरिस्ट स्पॉट मिल जाएंगे। जहां पर आपको सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे। खासतौर पर ये जगह सोलो ट्रैवलर के लिए बेस्ट है। तो अगर नेक्स्ट ट्रिप का प्लान कर रहे तो अल्मोड़ा को एक्स्प्लोर करने का मौका ना छोड़े। अल्मोड़ा के इन खूबसूरत स्पॉट को एक बार जरूर देख लें।कसार देवी मंदिर पहाड़ों के मंदिरों की अपनी अलग एनर्जी होती है। जो किसी भी को अट्रैक्ट करती है। अल्मोड़ा से 8 किमी की दूरी पर ये मंदिर बना है। जो अपनी खास आध्यात्मिक चुंबकीय एनर्जी के लिए पॉपुलर है। यहां पर आकर लोगों को मानसिक शांति की फीलिंग होती है। तो इस खास मंदिर में दर्शन के लिए अल्म...