अल्मोड़ा, अगस्त 11 -- बारिश के कारण सोमवार को क्वारब में मलबा आने से आवाजाही बंद हो गई। यातायात नहीं होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई। एनएच से जा रहे यात्री चार घंटे से भी अधिक समय तक अधर में ही फंसे रहे। लगातार बारिश के कारण सोमवार सुबह क्वारब की पहाड़ी फिर दरक गई। इस कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए और फिर से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर आावाजाही पूरी तरह बंद हो गई। पहाड़ की लाइफ लाइन अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर आवाजाही बंद होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...