अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- बारिश के कारण बुधवार को अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच के साथ वैकल्पिक मार्ग खैरना-रानीखेत पर भी मलबा आ गया। एक साथ दोनों सड़कों पर आवाजाही ठप होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। बारिश के कारण क्वारब की बदहाल पहाड़ी और खतरनाक बन गई है। समय-समय पर पहाड़ी के दरकने से मलबा सड़क पर आ रहा है। बुधवार सुबह पहाड़ी के दरकने से पूरी सड़क मलबे से पट गई। इस कारण दिन भर अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर आवाजाही पूरी तरह बाधित रही। दिन भर क्वारब से यातायात बंद रहा। एनएच से आवाजाही करने वाले कई वाहन अधर में ही दिन भर अधर में ही फंसे रहे तो कई वाहनों ने वापस लौटना ही मुनासिब समझा। वहीं, क्वारब की बदहाली के कारण लोग वैकल्पिक मार्ग खैरना-रानीखेत की शरण ले रहे थे, लेकिन इस राज्य राजमार्ग पर भी बुधवार सुबह कई जगहों पर मलबा आ गया। इससे इस वैकल्पिक ...