पिथौरागढ़, अप्रैल 10 -- बेरीनाग। अल्मोड़ा से होकरा देवी मंदिर दर्शन को जा रहे एक परिवार की कार राईआगर के पास धारीचूरा में सड़क से 50 मीटर नीचे गिर गई। जिसमें सवार पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गुरुवार को बांसबगड निवासी व हॉल धारानौला निवासी एक परिवार अल्टो कार से यूके 01 ए 5377 होकरा देवी मंदिर नाचनी के दर्शन के लिए जा रहे थे। राईआगर से दो किलोमीटर पहले धारीचूरा के पास कार सड़क से 50मीटर नीचे खेतों में गिर गई। जिससे कार में सवार लोगों में चीख पुखार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 112 हाईवे पेट्रोलिंग की टीम को सूचना दी। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम और बेरीनाग पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है। पांचों यात्री अन्य वाहन के माध्यम से होकरा मंदिर दर्शन को चले गए है...