अल्मोड़ा, जुलाई 10 -- अल्मोड़ा। राजकीय नर्सिंग कॉलेज से अब छात्र-छात्राएं स्नातकोत्तर भी कर सकेंगे। शासन की ओर से इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। अब स्नातकोत्तर के लिए छात्र-छात्राओं को देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ी। नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा में अब तक सिर्फ बीएससी नर्सिंग की ही पढ़ाई होती थी। बीएससी नर्सिंग में यहां कुल 44 सीटें उपलब्ध हैं। नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले काफी छात्र-छात्राएं यहां अध्ययन करते हैं, लेकिन एमएससी नर्सिंग की सुविधा नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अन्य कहीं भी एमएससी नर्सिंग नहीं होने से उन्हें मजबूरन आगे की पढ़ाई को देहरादून जाना पड़ता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...