अल्मोड़ा, सितम्बर 6 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के निर्देशन और सचिव शचि शर्मा की देखरख में शिक्षकों का सम्मान हुआ। न्यायालय सभागार में हुए कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 43 शिक्षक सम्मानित हुए। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला के तारीराम, जूनियर हाईस्कूल द्वाराहाट के त्रिलोक सिंह अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय पटलगांव के राजीव मासीवाल, प्रधानाचार्या जीजीआईसी अल्मोड़ा की विजया पंत, प्राथमिक विद्यालय बिरौड़ा की पूनम साह, प्राथमिक विद्यालय रुचियाखाल की भगवती मनराल, प्राथमिक विद्यालय बूंगीधार स्याल्दे के सतीश कुमार, प्राथमिक विद्यालय कलियालिगुड़ के बालादत्त पाण्डे, जीआईसी भेटाबडौली के सुशील चंद्र तिवारी, जीआईसी असगोली के विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय देवायल सल्ट के नागेन्द्र...