अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- भाजपा में जिलाध्यक्ष पद के लिए कसरत तेज हो गई है। पार्टी की ओर से अल्मोड़ा और रानीखेत के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जल्द ही पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी करेंगे। अल्मोड़ा और रानीखेत को जल्द ही नए जिलाध्यक्ष मिलने वाले हैं। इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास की ओर से पर्यवेक्षकों की सूची जारी की गई है। अल्मोड़ा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौर्याल, प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण बंसल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रानीखेत के लिए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश हर्बोला, कुंदन लटवाल और खूब सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है। सभी पर्यवेक्षक जल्द ही अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ...