बागेश्वर, सितम्बर 18 -- बागेश्वर। अल्मोड़ा मैग्नेसाइट झिरौली के कर्मचारी क्षेत्र के लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बीते आठ माह से फैक्ट्री बंद पड़ी है। जिसके कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार को ग्रामीण तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि अल्मोड़ा मैग्नेसाइट झिरौली का खदान बंद है। जिससे कर्मचारी परेशान हो गए हैं। उनके सामने वित्तीय संकट पैदा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...