अल्मोड़ा, जनवरी 31 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में शुक्रवार से नहीं दरें लागू हो गई हैं। अब ओपीडी में पर्ची कटाने के लिए मरीजों को मात्र 20 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, आईपीडी, वार्ड में भर्ती आदि की दरें भी कम की गई हैं। दिसंबर में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में एक समान दरें लागू करने का निर्णय लिया था। अब शासन की ओर से इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से बेस अस्पताल में शुक्रवार को नई दरें लागू कर दी गई हैं। अस्पताल में पहले इलाज की दरें महंगी होने से मरीजों को अधिक रुपये चुकाने पड़ते थे। अब नई दरें लागू होने से ओपीडी, आईपीडी और वार्ड में भर्ती होने के लिए मरीजों को लाभ पहुंचेगा। अस्पताल में पहले ओपीडी में 28 रुपये की पर्च...