अल्मोड़ा, फरवरी 25 -- अल्मोड़ा। जिले की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण (एम पैक्स) समितियों के लिए सोमवार को चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में 72 एम पैक्स समितियों के संचालक निर्विरोध चुने गए। बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में पंजीकृत 78 समितियों के लिए चुनाव हुए। इसके लिए 11 फरवरी को अनन्तिम मतदाता की सूची जारी गई थी और 18 फरवरी को वैध नामांकन पत्रों की सूची व चुनाव चिह्नों का आवंटन किया गया। जिले की 72 एम पैक्स समितियों में संचालक पद के लिए केवल एक ही प्रत्याशी ने नामांकन कराया था। इस कारण इन समितियों में संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए। तीन समितियों हवालबाग ब्लाक के देवस्थल, धौलादेवी के खेती और सल्ट के खुमाड़ में संचालक पद के लिए देर शाम मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। मंगलवार को इन चुनावों के...