अल्मोड़ा, फरवरी 22 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जिले के विभिन्न केंद्रों में शनिवार को भी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा हुई। दसवीं हिन्दी की परीक्षा में 6491 छात्र परीक्षार्थी शामिल हुए। आसान पेपर देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं हिन्दी, इंटरमीडिएट हिन्दुस्तानी संगीत (गायन), इंटरमीडिएट हिन्दुस्तानी संगीत (वादन) और हिन्दुस्तानी संगीत (पर्कसन) की परीक्षा हुई। जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 6587 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं। इनमें से 6524 ने परीक्षा दी। वहीं, 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें हाईस्कूल हिन्दी में 6554 में से 6491 ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट हिन्दुस्तानी संगीत (गायन) में सभी पंजीकृत 19 और इंटरमीडिएट हिन्दुस्तानी संगीत (वादन) में सभी 14 छात्र शामिल हुए। वहीं, ...