अल्मोड़ा, जुलाई 22 -- अल्मोड़ा। प्रशासन की ओर से पंचायती चुनाव के लिए 57 बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील में रखा गया है। यहां जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। इसके अलावा क्यूआरटी की टीमें भी अलर्ट पर रहेंगी। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से दूरस्थ वाले बूथों में एसडीआरएफ की तैनाती की जाएगी, जिससे किसी भी घटना होने पर तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...