अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिले भर में कुल मतदाताओं की संख्या 550620 है। यह मतदाता 1160 ग्राम पंचायतों की सरकार चुनेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को पहले चरण और 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होना है। चुनाव के लिए प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं, पंचास्थानि कार्यालय की ओर से मतदाताओं की अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार, जिले में कुल 550620 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 265435 स्त्री तो 285185 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...