अल्मोड़ा, मार्च 6 -- आल्मोड़ा, संवाददाता। जले के विभिन्न केंद्रों में गुरुवार को इंटरमीडिएट अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण और पशुपालन तथा चिकित्सा विज्ञान की परीक्षा हुई। कुल 5176 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। 5217 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जबकि 41 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय में 5178 में से 5138 ने परीक्षा दी। वहीं 40 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। कृषि अभियंत्रण विषय में 19 छात्रों ने परीक्षा दी। पशुपालन तथा चिकित्सा विज्ञान में 20 में से 19 छात्र उपस्थित रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना के नेतृत्व के सचल दल ने राइंका शहरफाटक, राइंका गंगानगर मालियापाथर व सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के नेत...