अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए गठित पोलिंग पार्टियों को गुरुवार को सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 360 पोलिंग पार्टियों ने चुनाव की बारीकियां सीखी। साथ ही उन्हें उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए। गुरुवार को उदय शंकर नाट्य अकादमी व एसएसजे विवि लोवर कैंपस के ऑडिटोरियम में हुए प्रशिक्षण में 360 पोलिंग पार्टियों के 18 सौ पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया। मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के साथ व्यवहारिक अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे डीएम आलोक कुमार पांडेय ने मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...