अल्मोड़ा, सितम्बर 21 -- जिले के 34 केंद्रों में रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसमें 2486 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए जिले भर में 34 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों पर सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से सघन चेकिंग फ्रिस्किंग की गई। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद की ओर से भी परीक्षा केंद्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परीक्षा के लिए कुल 8183 अभ्...