अल्मोड़ा, जुलाई 19 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शनिवार को मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। कुल 18 सौ कार्मिकों ने मतदान की प्रक्रिया के बारे में जाना। साथ ही कार्मिकों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से उदय शंकर नाट्य अकादमी और एसएसजे के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें गठित पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया की सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं मतपत्रों की तैयारी, पोलिंग स्टेशन की व्यवस्थाएं, मतदान दिनचर्या, मतगणना से पूर्व की जिम्मेदारियों आदि से अवगत कराया गया। इसमें 360 पोलिंग पार्टियों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में एक पीठासीन अधिकारी सहित पांच सदस्य शामिल रहे। एक हजार कार्मिकों को एसएसजे कैंपस और 800 कार्म...