अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कुल 1516 कार्मिकों ने मतदान की बारीकियां सीखी। कार्मिकों को जिम्मेदारी के साथ कार्यों का निर्वहन करने के भी निर्देश दिए गए। शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल मजिस्ट्रेटों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रथम सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण हुआ। 900 कार्मिकों को एसएसजे विवि के ऑडिटोरियम और 616 चुनाव कार्मिकों को उदय शंकर नाट्य अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...