अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन की सीएसआर पहल के तहत मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के बच्चों को टैबलेट वितरित किए गए। जिले के कुल 1169 बच्चों को टैबलेट प्राप्त हुए। मंगलवार को हुए कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बच्चों को टैबलेट बांटे। कहा कि आधुनिक समय में डिजिटल शिक्षा ही छात्र-छात्राओं के भविष्य का आधार है। पर्वतीय क्षेत्रों में अध्ययनरत बच्चों को टैबलेट उपलब्ध होने से उन्हें पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...