अल्मोड़ा, फरवरी 20 -- कम सुनाई देने की समस्या से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिली है। अब मरीजों को अल्मोड़ा में ही ऑडियोमेट्री जांच की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए जिला और बेस अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी गई है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस में अब तक ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा नहीं थी। जिला अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होने से यह सेवा मिलनी बंद हुई थी। इससे मरीजों को कम सुनाई देने जैसी समस्या के लिए हल्द्वानी या बरेली की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब दोनो अस्पतालों में ऑडियोलॉजिस्ट ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे अब मरीजों को सुनने की क्षमता की जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। पीएमएस डॉ एचसी गड़कोटी ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से न केवल अल्मोड़ा बल्कि सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को...