अल्मोड़ा, मई 10 -- अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में एसआई बसंत टम्टा, एसओजी से राजेश भट्ट, इरशाद उल्ला और राकेश भट्ट ने जाखनदेवी मार्ग पर पैदल गश्त चलाई। बख्शी खोला पैदल मार्ग पर उन्हें एक युवक संदिग्ध हालात में मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम पंकज सिंह निवासी कुटगोली हवालबाग बताया। चेकिंग करने पर आरोपी के पास से 8.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बताया कि वह स्मैक को नियाजगंज से खरीदकर लाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...