अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार रात दो लोगों से 106 ग्राम स्मैक और एक किलो से अधिक अफीम बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तस्करी रोकने को सभी थाना-चौकी पुलिस के साथ एसओजी को गहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्दश दिए हैं। इसके तहत कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार रात लोधिया से करबला तिराहे तक चेकिंग अभियान चलाया। रात करीब दस बजे करबला के पास दो युवक संदिग्ध हालात में मिले। पूछताछ की गई तो आरोपी 20 वर्षीय सिक्की खान निवासी सिरोली बरेली यूपी के पास से एक किलो 14 ग्राम अफीम मिली, जबकि दूसरे अरोपी 29 वर्षीय शुभम बिष्ट निवासी मूल लमगड़ा और हाल कंपाउंड माल रोड मल्लीताल नैनीताल से 106 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपी मादक पदार्थों को तरा...