अल्मोड़ा, मई 11 -- पीएम श्री राआइंका हवालबाग में स्टैंडर्ड राइटिंग कम्पटीशन हुआ। मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज सोमेश्वर की प्रो कंचन वर्मा रहीं। मेंटर डॉ कपिल नयाल ने बताया कि स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न उत्पादों के मानक बनाने के तरीकों की जानकारी प्रदान की जाती है। यहां डॉ आंचल सती, नीतिका बिष्ट, टीडी भट्ट, कमलेश जोशी, भगवत बगडवाल, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...