बदायूं, जून 14 -- बदायूं, संवाददाता। प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा में चल रहे नेचर स्टडी कम ट्रेकिंग कैंप और एडवेंचर के चौथे दिन जिले के तीन स्काउट समेत 35 स्काउट-गाइड ने पहाड़ियों की दुर्गम घाटियों, घनें जंगलों के बीच ट्रेकिंग की। शीतलाखेत की 7,550 फिट सबसे ऊंची चोटी पर स्याही देवी मंदिर पहुंचकर ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण किया। प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में 35 स्काउट-गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप फायर के मुख्य अतिथि शशिकांत शर्मा ने शिविराग्नि प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि युवाओं में अतुलनीय शक्ति और ऊर्जा होती है। हर कार्य संभव कर दिखानें की सामर्थ्य रखते हैं। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकृति के उपकारों को न भूलें, जन्मदात...