अल्मोड़ा, मार्च 16 -- नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह से लेकर शाम तक मौसम का मिजाज बदलते रहा। सुबह बारिश के बाद दिन में धूप के साथ-साथ बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को जनजीवन प्रभावित रहा। अल्मोड़ा लगातार दूसरे दिन मौसम ने करवट बदली। शनिवार की तरह रविवार को लोगों की सुबह बारिश के साथ हुई। तेज हवाओं के बीच बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी। करीब नौ बजने के साथ हल्की धूप खिल उठी। लेकिन यह राहत कुछ ही देर की रही। पूर्वाह्न 11 बजे एक बार फिर आसमान में घन बादल छा गए। तेज बौछारों के साथ करीब दस मिनट तक बारिश हुई। इसके बाद एकाएक फिर से मौसम का मिजाज बदल गया। फिर से धूप खिल उठी। इस बार लोगों को लंबी राहत मिली। हालांकि, इस दौरान भी धूप और छांव का सिलसिला चलता रहा। दो दिन हुई रिमझिम से अल्मोड़ा का मौसम खुशनुमा हो गया है। लगातार बढ़ रहे त...