अल्मोड़ा, मई 25 -- अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। रविवार तड़के से ही रिमझिम बारिश रही। बारिश का सिलसिला सुबह नौ बजे तक चला। इसके बाद दिन भर बादल छाए रहे। बारिश की आशंका के बीच लोगों को अवकाश के दिन घरों में ही रहने को मजबूर होना पड़ा। वहीं बारिश से तापमान में भी गिरावट आई। हालांकि शाम होते-होते मौसम खुला। खुशनुमा मौसम में लोग घरों से निकले। इससे बाजार में भी लोगों की चहल-पहल बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...