अल्मोड़ा, जून 21 -- अधिसूचना जारी होते ही पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हो गई है। उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी तरफ साधने में जुट गए हैं। जिले में साढ़े पांच लाख से अधिक मतदाता इस बार गांवों की सरकार चुनेंगे। शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले भर में कुल 1160 ग्राम पंचायतें हैं। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सीटों की संख्या 391 है। 45 जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर भी चुनाव होने हैं। अधिसूचना जारी होते ही पंचायत चुनावों की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी हैं। उम्मीदवारों ने भी प्रचार-प्रसार तेज करना शुरू कर दिया है। उम्मीदवार गांवों में जाकर लोगों से मिलने में जुट गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार किया जा रहा है। पंचस्थानिक कार्यालय के अनुसार, जिले भर में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 550491 है। इनमें 2...