अल्मोड़ा, मई 10 -- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। समस्याओं का निदान नहीं होने पर रोष जताया। फारगो नियमावली निरस्त, स्थानांतरण में काउंसलिंग कराने आदि की मांग की। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से कई समस्याओं का अब तक निदान नहीं हो सका है। उन्होंने फारगो नियमावली निरस्तीकरण, स्थानांतरण में काउंसलिंग कराने, हर जिले में 60 फीसदी सुगम व 40 फीसदी दुर्गम स्थान करने, अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत पति-पत्नी व शासकीय विद्यालयों में कार्यरत पति-पत्नी की स्थिति होने पर स्थानांतरण एक्ट में प्राविधान करने, सभी विभागों में रिक्त पदों की पद पूर्ति करने, नए स्थानांतरण सत्र में दिसंबर तक सभी पदों पर पदोन्नति व अप्रैल तक सभी पदों पर स्थानांतरण की सुविधा की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अध...