अल्मोड़ा, अगस्त 10 -- हल्द्वानी। भवन व सन्निमार कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से श्रमिकों के श्रम कार्ड पंजीकरण, नवीनीकरण कार्य किए जाते हैं। इस कार्ड के माध्यम से ही श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है, लेकिन पिछले करीब दस महीनों से वेबसाइट की दिक्कतों के चलते नए श्रम कार्डों के लिए पंजीकरण नहीं हो पा रहे थे। अब फिर से नए पंजीकरण शुरू होने से मजदूरों को काफी राहत मिली है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नए श्रम कार्डों के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अब सीएससी के माध्यम से पंजीकरण नहीं किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...