अल्मोड़ा, मई 2 -- राजकीय शिक्षक संघ ने डीएम और मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों को शिक्षकों और बच्चों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। डीएम को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि स्कूली खेल प्रतियागिताओं में कई होनहार खिलाड़ी बजट के अभाव के कारण प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बजट के आवंटन, 55 से अधिक उम्र और गंभीर रूप से बिमार शिक्षकों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाने, कार्यरत पति पत्नी में से भी सिर्फ एक की ड्यूटी लगाने आदि की मांग की। वहीं, सीईओ को ज्ञापन सौंप पूर्व के वर्षों की गोपनीय आख्या अग्रसारित करने, बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के समय के अवकाशों के प्रतिकर अवकाश का आदेश जारी करने, राजूहा व राउमावि के एक साथ संचालन, राउमावि नौगांव दाड़िमी के संबद्ध कि ...