अल्मोड़ा, सितम्बर 8 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। समस्याओं का निदान नहीं होने पर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। सोमवार को भी शिक्षकों ने बांह में काला फीता बांधकर बच्चों को पढ़ाया। जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को जिले के स्कूलों में राजकीय शिक्षकों ने काला फीता बांधकर शिक्षण कार्य किया। सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध भी जताया। कहा कि लंबे समय से शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है। मांग के बावजूद इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके उलट प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती निकाली जा रही है। मांगों के पूरा नहीं होने पर शिक्षक विरोध जताने को मजबूर हो गए हैं। शिक्षकों ने जल्द पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि जब तक समस्य...