अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार से जिले के माध्यमिक स्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षक कार्यबहिष्कार पर चले गए हैं। शिक्षकों के कार्यबहिष्कार पर जाने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई। प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती को रद्द करने, शिक्षकों की पदोन्नति और स्थानांतरण की मांग के लिए सोमवार से राजकीय शिक्षकों ने चॉक डाउन शुरू कर दिया है। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षकों ने विभिन्न स्कूलों में प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। प्रदर्शन में राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल, कुमाऊं मंडल मंत्री रविशंकर गुसाईं, जिला मंत्री राजू मेहरा, उपाध्यक्ष मदन भंडारी, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, प्रकाश भट्ट, राधा लसपाल नबियाल, ज...