अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- पहलगाम आतंकी हमले पर अल्मोड़ा के लोगों का आक्रोश बरकरार है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध जताया। आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को विश्व हिंदु परिषद के सदस्य चौघानपाटा के पास पहुंचे। पाकिस्तान का पुतला फूंका। नारेबाजी कर विरोध जताया। पहलगाम आतंकी हमले पर रोष जताया। कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला कर आतंकवादियों ने अपनी कायरता का परिचय दिया है। कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान और आंतकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है। ताकि देश में फिर से कोई भी इस तरह की कायराना हरकत करने की सोच भी ना सके। यहां मेयर अजय वर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष गोपाल नयाल, जिला महामंत्री विजय सिराड़ी, पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिल्ख्वाल, कैलाश गुरुरानी, भान...