अल्मोड़ा, दिसम्बर 16 -- विजय दिवस पर मंगलवार को कैंट स्थित शहीद स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से हुए कार्यक्रम में युद्ध के शहीदों की वीरांगाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में शहीदों की स्मृति में पुष्पचक्र और श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखा। मुख्य अतिथि एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की साहस गाथा बताई। कहा कि युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया। इस युद्ध में एक नए देश का उदय हुआ, जिसको बांग्लादेश के नाम पर जाना जाता है। युद्ध में अल्मोड़ा जिले के 25 जवान शहीद हुए। यहां प्रभारी कमान अधिकारी गैरीसन ले कर्नल एनवी शुक्ला, सुबे मेजर द...