अल्मोड़ा, दिसम्बर 30 -- अल्मोड़ा। विकास भवन और मेडिकल कॉलेज को जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों खस्ता हाल में है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और उखड़ी सतह के कारण रोजाना आने-जाने वाले कर्मचारियों, मरीजों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे फिसलन व हादसों का खतरा बना रहता है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...