अल्मोड़ा, दिसम्बर 22 -- अल्मोड़ा। जिले में नगर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों में गुलदार की दहशत व्याप्त है। लोग वन विभाग से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर वन कर्मियों की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। अल्मोड़ा रेंज के स्टेशन अनुभाग के सिटोली बीट में एडम्स, नंदा देवी, चौघानपाटा, तल्ला जोशी खोला व करबला क्षेत्रो में रात को वन कर्मियों की ओर से गश्त की गई। गश्त कर लोगों से घर रास्ते और आंगन में पर्याप्त रोशनी रखें, झाड़ियों का कटान करने, बच्चों को अकेले रात में बाहर ना भेजने, सुबह शाम और रात में समूह में ही निकलने, गुलदार दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने को भी कहा। यहां अमित सिंह भैसोड़ा, सत्येंद्र सिंह नेगी, भास्कर नाथ महंत, राहुल मनराल, कविता, सुनील, मनोज जोशी, नीरज नेगी आदि रहे।

हिंद...