अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- कैंट फीडर में लाइन में फॉल्ट आने से शुक्रवार को लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। तीन घंटे से भी अधिक समय तक बिजली नहीं आने से लोग परेशान रहे। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर कैंड फीडर की बिजली लाइन में खराबी आ गई थी। खराबी आने से करीब एक बजे आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। फॉल्ट की सूचना मिलने पर ऊर्जा निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन काफी देर तक भी उन्हें फॉल्ट का पता नहीं लग सका। इस कारण चौघानपाटा, माल रोड, कैंट व आसपास के क्षेत्रों में तीन घंटे से भी अधिक समय तक बिजली सुचारू नहीं हो सकी। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। आपूर्ति नहीं होने से एक ओर लोगों के टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बनकर रह गए। वहीं, कारोबारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब चार बजे कर्मचारी फॉल्...