अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- अल्मोड़ा। नगर व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश ताकुला में 144.0 मिमी रिकॉर्ड की गई, जबकि सोमेश्वर में 136.0 मिमी, सल्ट में 121.0 मिमी और जागेश्वर में 82.0 मिमी वर्षा दर्ज हुई। चौखुटिया में 75.0 मिमी, जैंती में 80.0 मिमी, भैंसियाछाना में 67.5 मिमी और रानीखेत में 55.0 मिमी बारिश हुई। वहीं, भिकियासैंण में 47.5 मिमी, अल्मोड़ा में 47.0 मिमी और शीतलाखेत में 41.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...