अल्मोड़ा, जुलाई 21 -- अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के हिस्सों में बीती रात से हो रही बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है। रविवार देर रात बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तक जारी रही। इससे सुबह सवेरे स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते बाजार में भी अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही काफी कम रही। हालांकि बारिश से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...