अल्मोड़ा, फरवरी 18 -- लंबित समस्याओं का निदान नहीं होने पर मंगलवार को भी वन आरक्षी सरकार के खिलाफ गरजे। कार्य बहिष्कार जारी रख विरोध प्रदर्शन किया। जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। मंगलवार को छठे दिन भी वन बीट अधिकारी संघ के बैनर तले वन आरक्षियों ने कार्यबहिष्कार जारी रखा। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि वन दरोगा की सीधी की जा रही है। दस साल बाद भी वन आरक्षियों को पदोन्नति नहीं दी गई है। कई बार मांग के बावजूद अब तक पुरानी नियमावली लागू नहीं हो सकी है। वन आरक्षियों ने जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। कहा कि जब तक वन आरक्षियों की समस्याओं का निदान नहीं होगा वह धरने पर डटे रहेंगे। यहां संघ के उपाध्यक्ष किशोर चंद्र, कोषाघ्यक्ष रोशन कुमार, महामंत्री खजान मेहता, संजय सिंह, महिला उपाध्यक्ष पूनम पंत, संगठन मंत्री त्रिभुवन उपाध्याय, ओप...