अल्मोड़ा, अगस्त 9 -- अल्मोड़ा। नगर में शुक्रवार रात झमाझम बारिश के बाद शनिवार को दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना बन रहा। धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली। अल्मोड़ा में पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था। शुक्रवार रात भी जिले के विभिन्न जगहों में बारिश हुई। केवल नगर में ही शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक 24 घंटों में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...