अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- अल्मोड़ा। 29 जुलाई से तीन अगस्त तक 24 वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से होगा। उत्तराखंड राज्य बैडमिटंन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि इसमें उत्तराखंड के सभी जनपदों से चयनित 350 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस चैंपियनशिप के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को खेल मंत्री रेखा आर्या भी प्रतियोगिता में पहुंचेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...