अल्मोड़ा, मार्च 31 -- अल्मोड़ा। नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा की द्वितीय शक्ति माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने सुबह होते ही मंदिरों में जाकर मां के दर पर अपना मस्तक झुकाया। धूप, दीप, फल, फूल से मां की पूजा कर अपने परिवार की कुशलता की दुआएं मांगी। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के लिए नगर के नंदा देवी मंदिर, कसार देवी, स्याहीदेवी आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। भक्तों ने सुबह होने वाली सामूहिक आरती में भाग लेकर भजन-कीर्तन किया। मंदिरों में आयोजित हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर परिजनों की सुख शांति को आशीर्वाद प्राप्त किया। घरों में महिलाओं ने समूह में देवी गीत, भजन गाकर मां का गुणगान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...