अल्मोड़ा, अगस्त 24 -- एतिहासिक मां नंदा देवी मेल के पोस्टर का रविवार को विमोचन हुआ। इस दौरान हुई पत्रकार वार्ता में मेला समिति ने आयोजन की रूपरेखा रखी। बताया कि शुभारंभ के लिए सीएम को न्योता दिया गया है। मेले का राजकीय मेला घोषित करने के प्रयास किए जाएंगे। मां नंदा देवी मंदिर परिसर में हुई प्रेस वार्ता में अध्यक्ष मनोज वर्मा और मनोज सनवाल ने मेले का ऐतिहासिक महत्व बताया। बताया कि 28 अगस्त को मेले का रंगारंग आगाज किया जाएगा। इस दौरान झांकी निकलेगी। इसके अलावा महिलाओं की विभिन्न टीमें अपनी प्रस्तुति देंगी। इसमें झोड़ा गायन आकर्षण का केंद्र रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...