अल्मोड़ा, मई 11 -- अल्मोड़ा। सरोज देवी फाउंडेशन की ओर से महिला स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस रैली का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। रविवार को नगर के लोअर मालरोड से एसएसजे परिसर गेट तक रैली निकाली गई। इस मौके पर जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने किया। जागरूकता रैली के माध्यम से महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता के महत्व और सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन के बारे में बताया गया। वहीं, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया। यहां रमेश कनवाल, दीवान सिंह बिष्ट, दीपा कनवाल, राहुल कनवाल, भागरथी बिष्ट, ललित सिंह कार्की, मनीष सिंह बिष्ट, प्राची मेहरा, भावना अधिकारी, न...